Top 5 suspense and thriller webseries in Hindi टॉप 5 सस्पेंस और थ्रिलर वेबसीरीज

दोस्तो अगर आप को भी सस्पेंस और थ्रिलर जैसी वेबसरीज देखना पसन्द है तो हम आपके लिए ऐसी ही top 5 suspense and thriller webseries in hindi लेकर आए है । जो सभी ott platform ZEE5 पर avilable है। जिसे देखने के बाद आप यही कहोगे क्या वेबसरीज़ थी। हम वेबसीरीज का नंबर 5_1 तक ले जायेंगे।

वेब सीरीज logo

5. लाल बाजार

यह वेब सीरीज ott platform ZEE5 पर 2020 में रिलीज हुई थीं। यह कहानी बंगाल के पुलिस मुख्यालय के इर्द गिर्द घूमती है । जिसमे बहुत अधिक सस्पेंस बरकरार रहता है । जो सभी को लास्ट तक बांधे रहता है। कहानी की शुरुआत एक रेड लाइट एरिया से होती है। वहा पर एक सेक्स वर्कर की मौत हो जाती है । जिसकी खोजबीन पुलिस के हाथो में आती है। उस सैक्स वर्कर की मौत के इन्वेस्टिगेशन को देख कर आप अपनी कुर्सी पर जमे रहोगे। इसमें बहुत सारे बोल्ड सीन भी है । तो इसे अकेले में देखे। इसमें सौरासेनी मैत्रा, हृषिता भट्ट, सुब्रत दत्ता, विजय सिंह, अनिर्बान और कौशिक सेन जैसे कलाकार है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है जो आपको अंत तक बांधे रखेंगी।

4. ऑटो शंकर (auto Shanker)

यह webseries 2019 में ott platform ZEE5 पर रिलीज हुई थीं । इसे IMDB पर 6.8 की रेटिंग मिली हुई है। यह कहानी एक कुख्यात ऑटो रिक्शा चालक की है जिसका नाम गौरीशंकर था जिसे बाद में ऑटो शंकर कहने लगें वह पहले पेंटिंग और फ़िल्मों का शौकीन था लेकीन जब वह शराब और बेस्यावृत्ति के धंधे में आया तो उसने बहुत लोगो को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पुलिस ने इसको कैसे पकड़ा और आगे क्या हुआ जानने के लिए यह webseries जरूर देखना चाहिए।

3. मिथ्या

इस कहानी की शुरुआत एक खूबसूरत जूही नाम की टीचर से होती है जो हिन्दी लिटरेचर की प्रोफेसर है । उसकी लाइफ मस्त चल रहीं होती है तभी उसके जीवन में एक रिया नाम की साइकोपैथ लङकी नही आती है । उसके बाद इसमें बहुत सारे बोल्ड सीन दिखाए गए है। इसी बीच जूही के पति की मौत हो जाती है। और पुलिस जूही को मौत का कारण मानती है। क्या जूही ने अपने पति का कत्ल किया है जानने के लिए ये webseries अकेले में देखे।

2. बिच्छू का खेल

यह मिर्जापुर के बाद देवेंदु शर्मा की दूसरी webseries है । इस सीरीज की कहानी बाप बेटे की है। जो बहुत गरीब होते है इसी बीच उसके बाप का मर्डर हो जाता है। यह मर्डर किसने किया यह सस्पेंस होता है । देखना होगा इस कहानी में क्या बेटा बाप के मौत का बदला ले पायेगा। यह webseries ott platform ZEE5 पर available है।

1.सनफ्लावर (sunflower)

यह webseries ott platform ZEE5 की बेस्ट webseries hai जिसे IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है । यह कहानी शुरू होती है सनफ्लावर सोसाइटी से जहा पर एक व्यक्ति का मर्डर हो जाता है । जिसके बाद पुलिस का सारा सक सोनू पर जाता हैं । सोनू एक काम दिमाग वाला लड़का है । जो पुलिस के सवाल का जवाब बहुत funny तरह से देता है। जिसे देख कर आपको बहुत मजा आयेगा।आपको क्या लगता है मर्डर सोनू ने किया है जानने के लिए यह webseries देखनी होगी। इसमें अदा शर्मा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी है।

इसे भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top