IPL में सबसे अधिक बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम?

दोस्तों अभी तक IPL के 16 सीजन हो चुके है और 17 सीजन चालू हैं।आज हम बात करने वाले है ।IPL में सबसे अधिक बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम के बारे में , आईपीएल भारत में एक उत्सव की तरह देखा जाता है जिसका हर आदमी छोटे से लेकर जवान सभी दीवाने है और सभी की कोई ना कोइ एक फेवरेट टीम भी है । आज इस पोस्ट को पड़ कर यह जान पाओगे की हमारी अपकी फेवरेट टीम कितनी बार फाइनल में गई है।

पहली टीम CSK (CHENNAI SUPER KING)

IPL सीजन में सबसे अधिक 10 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम csk है। जिसने साल 2008 , 2010 , 2011 , 2012 , 2013 , 2015 ,2018 , 2019 , 2021 , 2023 में अपनी जगह बनाई थीं ।

2 नंबर की टीम MI (MUMBAI INDIANS)

IPL सीजन में CSK के बाद सबसे अधिक 6 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम mi है। जिसने 2010 , 2013 , 2015 , 2017 , 2019 , 2020 में अपनी जगह बनाई थी।

3 नंबर की टीम KKR (Kolkata knight riders)

KKR ने अभी हाल ही ने SRH को हरा कर IPL 2024 के सीज़न में अपनी फाइनल में बना ली है। जिस कारण यह 4 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। जिसने साल 2012 , 2014 , 2021 , 2024 में अपनी जगह बनाई।

4 नंबर की टीम RCB (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE)

IPL सीजन में RCB ने भी 3 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी है । जिसने साल 2009 , 2011 , 2016 में फाइनल में पहुंची थी ।

5 नंबर की टीम RR (RAJSTHAN ROYALS)

IPL सीजन में RR ने भी 2 अपनी जगह बनाई है और हो सकता है यह 2024 में भी फाइनल में पहुंच सकती है क्योंकि यह Q2 में जा चुकी है। जिसके चांस हाई है। इस टीम ने साल 2008 और 2022 में फाइनल में पहुंची थी ।

6 पर टीम SRH (Sunrisers Hyderabad)

इस टीम ने भी IPL सीजन के फाइनल में 2 बार अपनी जगह बनाई है। यह टीम भी 2024 के फाइनल में भी पहुंच सकती है इस टीम ने भी Q2 में अपनी जगह बना ली है । इस टीम ने साल 2016 , 2018 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

7नंबर पर टीम GT (GUJRAT TITANS)

Gujrat Titans ने भी IPL सीजन के फाइनल में 2 जगह बनाई है । यह टीम साल 2022 और 2923 में फाइनल पहुंची थीं।

8 नंबर की टीम rising pune super giants

IPL सीजन में इस टीम ने केवल 1 बार साल 2017 में इसने आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

9 नंबर की टीम DC (DELHI CAPITALS)

इस टीम ने भी IPL सीजन में केवल 1 बार ही अपनी जगह बना पाई थीं। यह टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी।

10 नंबर की टीम PBK (PUNJAB KINGS)

PBK ने IPL सीजन 2014 में फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

और पढ़ें ….

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी comment me जरूर अपना सुझाव साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top