जैसा कि आप लोग जानते है। T series दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल है। लेकिन अब लेकिन अब उसका या ताज छिन चुका है और यहां जब दूसरे को पसर चुका है दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की t series को पीछे करने वाला शख्स कौन है । और वह कोई म्यूजिक इंडस्ट्री नहीं बल्कि एक अकेला इंडिविजुअल चैनल है जिसमें t series को पीछे कर दिया है ।
t series को पीछे किसने किया?
कुछ दिनों से दो चैनलों के बीच जंग छिड़ी हुई थी। कि कौन आगे जाएगा और कौन पहनेगा दुनिया का सबसे बड़ा चैनल होने का ताज और अभी हाल ही में t series को इसके पीछे करते हुए मिस्टर बीस्ट चैनल ने दुनिया का सबसे बड़ा चैनल होने का ताज अपने सर सजा लिया है इससे पहले भी ऐसे ही जंग बहुत बात छिड़ चुकी हैं ।लेकिन हर बात की सीरीज जिसे जीत जाता था लेकिन इस बार टी सीरीज के सर से यह ताज छिन चुका है, और वह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चैनल बन चुका है इससे पहले t series दुनिया का नंबर था।
इससे पहले भी छिड़ चुकी है जंग
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 साल पहले भी ऐसे ही जंग छिड़ी थी टी-सीरीज और प्यूडाईपाई के बीच में लेकिन उसे समय टी-सीरीज के फॉलोअर्स यानी कि सब्सक्राइबर्स बहुत ही ज्यादा एक्टिव थे और प्यूडीफाई के सब्सक्राइबर्स काम एक्टिव थे। इसी के साथ प्यूडाईपाई ने खुद से जंग छेड़ दी थी और वह इसके ऊपर बहुत सारी वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया था। उसने इंडियन को भी चुनौती दी थी कि वह मुझे पीछे नहीं कर सकते । जिस कारण इंडियन ने इसे अपने लिए समझ लिया और उन्होंने टी-सीरीज को सब्सक्राइब करना शुरू कर दिया जिस कारण से प्यूडाईपाई कुछ दिनों में पीछे हो गया था। लेकिन एक शख्स ऐसा था जो उसे समय भी प्यूरिफाई के साथ खड़ा था और उसका साथ दे रहा था उसे समय उसे बंदे की 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स है लेकिन फिर भी प्यूरिफाई हार गया लेकिन आज वही चैनल प्यूरिफाई की जगह ले चुका है और वह शख्स कोई और नहीं मिस्टर बस्ती था तो उसे समय भी प्यूरिफाई के साथ खड़ा था।
इस बार टी सीरीज क्यों पीछे हुआ?
इस बार टी-सीरीज के पीछे हुआ इसके बहुत सारे कारण हैं। जब लोगों से पूछा गया। क्या इस बार आपकी सीरीज का साथ देंगे कि नहीं देंगे तब लोगों का कमेंट कुछ इस तरह था कि टी-सीरीज सेल्फिश कंपनी हो चुकी है टी-सीरीज के लोग 5 सेकंड के सॉन्ग पर भी कॉपीराइट डाल देते हैं थोड़ा भी कहीं मिस्टेक हो तो वह लोग स्ट्राइक दे देते हैं ऐसे बहुत सारे फैक्टर बताएं लोगों ने जिसको जानकर लगता है कि टी-सीरीज इसी वजह से हार हो चुका है। लेकिन इसमें टी-सीरीज की कोई गलती नहीं यह तो यूट्यूब की पॉलिसी के अंदर आता है। जिस कारण से कॉपीराइट या स्ट्राइक आता है। लेकर टी-सीरीज को भी छोटे सॉन्ग को लोगों के लिए बड़ा लाइसेंस के साथ प्रोवाइड करना चाहिए जिससे लोगों का उसे पर रिएक्शन या अपने वीडियो पर 30_60 के सॉन्ग म्यूजिक को उसे कर सके जिससे लोगों में टी-सीरीज के लिए विश्वास और रिस्पेक्ट बढ़ेगी और लोग उसे फिर से नंबर वन चैनल बनाने में मदद करेंगे आप लोगों का इसके बारे में क्या ख्याल है फीडबैक जरूर दीजिएगा।