चुंबक लोहे को ही क्यो पकड़ता है?

*-चुम्बक लोहे को ही पकडती है अन्य धातु को क्यों नहीं पकडती है?-* चुंबक लोहे को ही नही हर चुंबकीय धातु को पकड़ता है जैसे लोहा, निकेल कोबाल्ट। इन धातुओ के परमाणु चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति मे इस तरह रैखिक हो जाते है कि वे स्वयं चुंबक बन जाते है जिससे चुंबक उन्हे पकड़ लेता है।

बिजली क्यो गिरती है?

lightning falling on earth

*-बिजली क्यों गिरती है?  

आसमान में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते और घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाए हुए टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है जो धरती पर गिरती है।आसमान में किसी तरह का कंडक्टर न होने से बिजली पृथ्वी पर कंडक्टर की तलाश में पहुंच जाती है, जिससे नुकसान पहुंचता है। धरती पर पहुंचने के बाद बिजली को कंडक्टर की जरूरत पड़ती है। आकाशीय बिजली जब लोहे के खंभों के अगल- बगल से गुजरती है तो वह कंडक्टर का काम करता है। उस समय कोई व्यक्ति यदि उसके संपर्क में आता है तो उसकी जान तक जा सकती है।

ताजे अंडे पानी में डूब जाते है पुराने नही क्यों?

*-ताजा अंडे पानी में डूब जाते हैं पुराने नहीं क्यों?-*

 ताजा अंडे पानी में डूब जाते हैं पुराने नहीं डूबते। इसका कारण यह है कि पुराurने अंडों के भीतर वायु कण बढ़ जाते हैं। इससे उसका आकार बढ़ जाता है।नमकीन पानी में अंडे तैरते हैं इसका कारण है कि नमक मिलने के कारण पानी का घनत्व बढ़ जाता है और अंडा तैरने लगता है।

और पढ़ें…..

वेटिंग टिकट वाले ट्रेन में नही कर पाएंगे सफर, जानें क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top